योगी हॉस्पिटल के सामने तीन दिन से खड़ी लावारिस जीप मिली, लोगों ने पुलिस को सूचना देकर जीप को थाने में भिजवाया 

शाहपुरा न्यूज – कस्बे के वार्ड नंबर 6 वृन्दावन विहार कॉलोनी स्थित योगी हॉस्पिटल के सामने तीन दिन से खड़ी लावारिस एक मेजर जीप मंगलवार को मिली जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने शाहपुरा थाना पुलिस को देकर जीप को थाने में भिजवाया। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि एक मेजर जीप पिछले तीन दिन से योगी हॉस्पीटल के सामने खड़ी थी।

लोगों ने सोचा कि जीप हॉस्पीटल में उपचार के लिए आने वाले किसी व्यक्ति की होगी लेकिन तीन दिन से खड़ी लावारिस जीप का कोई मालिक नही आया तो मंगलवार को लोगों ने इसकी सूचना शाहपुरा  पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लावारिस खड़ी जीप को जब्त कर इसको पुलिस थाने में भिजवाया। लावारिस खड़ी जीप बिशनगढ़  राडावास की बताई जा रही है।

ये भी पढ़े : डोल यात्रा के दौरान दो युवकों को आया हार्ट अटैक – DSP ने सीपीआर दिया तो फिर धड़का दिल

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत