कोटा में व्यापार एवं उद्योग समृद्धि संवाद कार्यक्रम आयोजित

-केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे मौजूद

-मंत्री के सामने व्यापारियों ने बताई टैक्स और पेलेन्टी की समस्या

कोटा 01अक्टूबर। कोटा दौरे पर मौजूद केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापार एवं उद्योग समृद्धि संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं मंत्री के सामने कोटा सहित अन्य हाड़ौती से आए व्यापारियों ने टैक्स और पेलेन्टी में हो रही समस्याओं की जानकारी दी। कोटा को शिक्षा के साथ उद्योगो से भी जोडने की मांग रखी। व्यापारियों का कहना है कि पहले कोटा उद्योग नगरी के नाम से पहचान रखता था लेकिन अब उद्योग समाप्त होते जा रहे है ऐसे में कोटा को एक बार फिर उद्योग से पहचान मिलनी चाहिए। वहीं मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार मंे हमेशा भ्रष्टाचार को बढावा मिला है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया। साथ ही उन्होंने ने देश को मजबूत करने पर जोर दिया साथ ही व्यापारियों को हमेशा आगे लेकर चले है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत