Search
Close this search box.

प्रबुद्ध विप्रजन विचार गोष्ठी 8 अक्टूबर को जयपुर में – सामाजिक एकता समेत कई बिंदुओं पर होगा महामंथन, अनूठा आयोजन ,विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा

कोटा/जयपुर। प्रबुद्ध विप्रजन विचार गोष्ठी 8 अक्टूबर रविवार को 10 बजे सुबोध जैन लॉ कॉलेज ऑडिटोरियम, शिप्रा पथ, मेट्रो मास हॉस्पिटल के सामने, मानसरोवर जयपुर में आयोजित होगी जिसमें सामाजिक एकता समेत विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन समेत विभिन्न बिंदुओं पर मंथन एवं विचार विमर्श होगा.

कार्यक्रम संयोजक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गीता मर्मज्ञ पंकज ओझा ने बताया कि प्रबुद्ध विप्र जन विचार गोष्ठी में एक समाज,एक जाजम, एक विचार,सामाजिक एकता पर मंथन,सभी समाजो के साथ सौहार्द्र वृद्धि,ब्राहमण समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन,समाज व राष्ट्र के उत्थान में योगदान पर चर्चा, समेत अन्य बिंदुओं पर महामंथन एवं विचार विमर्श होगा.

उन्होंने प्रबुद्ध विप्र जनों से समय पर पधारकर स्थान ग्रहण करने ,अपना अहंकार व वाद-विवाद की भावना छोड़कर सकारात्मक सोच के साथ आने, अनुशासन व गरिमामय आचरण से परस्पर सहयोग की भावना के साथ समाज और राष्ट्र के लिए योगदान के बिंदु रेखांकित करके लाने का आग्रह किया।

अनूठा कार्यक्रम होगा, विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा

प्रबुद्ध विप्रजन विचार गोष्ठी कार्यक्रम में कोई स्वागत सत्कार, प्रोटोकॉल आदि नही होगा,दीप प्रज्ज्वलन एवं सभी व्यवस्था मातृशक्ति द्वारा किया जाएगा वही कार्यक्रम में एक विश्व रिकॉर्ड का भी अटेम्प्ट किया जाएगा!

यह रहेंगे प्रतिभागी/आमंत्रित सदस्यगण

ब्राह्मण समाज के सभी सरकारी एवम निजी क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारीगण, सीए, इंजीनियर, डॉक्टर्स, शिक्षा व उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकगण, उद्यमी, व्यवसायी, टेक्नोक्रेट, सैन्यकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता,विद्यार्थी,एनजीओ कर्मी,एक्टिविस्ट,न्यू स्टार्टअप, सोशल मीडिया कर्मी (IT & IP), बिल्डर, प्रोमोटर, कॉलोनाइजर, प्रबन्धक, मोटिवेटर्स, आर्टिस्ट, टेक्नीशियन,चिंतक, लेखक,रिसर्च स्कॉलर , प्रबंधक, संस्कृत विद्वान, कर्मकांडी पंडित,एवं अन्य समस्त सम्मानित प्रबुद्ध विप्रजन विचार गोष्ठी में शामिल होंगे.

इनका मिलेगा सानिध्य एवं मार्गदर्शन

पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा,पूर्व कलेक्टर जी पी शुक्ला,पूर्व आईपीएस लक्ष्मण गौड़,महावीर प्रसाद शर्मा प्रमुख सचिव राजस्थान विधानसभा, पूर्व डीजे रामबल्लभ शर्मा, आनंदवर्धन शुक्ला व गिरधारीलाल शर्मा,पूर्व आईएएस मनोज शर्मा व गजानन्द शर्मा,पूर्व मुख्य आयुक्त इनकम टैक्स नरेंद्र गौड़,पूर्व डीजे अशोक शर्मा, टीकाराम शर्मा (पूर्व संयुक्त सचिव-विधि), राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंकज ओझा, पूर्व आरपीएस नटवर लाल शर्मा,पूर्व आएएएस आर के पारीक,गिरीश पराशर, राजेन्द्र शर्मा,राजनारायण शर्मा, विनोद पारीक व राजीव पांडे, गोविंद पारीक (अतिरिक्त निदेशक जनसंपर्क),पूर्व वित्तीय सलाहकार घनश्याम शर्मा, महेंद्र शर्मा पूर्व जॉइंट कमिश्नर जीएसटी ,पूर्व आरपीएस आर सी शर्मा, रामप्रकाश शर्मा,पी पी गौड़,राजेन्द्र त्यागी,नरेश शर्मा, नरेंद्र मोहन शर्मा, एस एन सिखवाल,योगेंद्र जोशी व जगमोहन शर्मा, डॉ हेमलता शर्मा,गायक रविन्द्र उपाध्याय,सिंगर सीमा मिश्रा,डॉ आशीष गौड़,डॉ अलका गौड़, डॉ बुद्धिप्रकाश शर्मा,डॉ अमित जोशी,डॉ नीरज नगायच,डॉ सुनील ढंड, इंजी.तेजप्रकाश जोशी, पी.एन.त्यागी पूर्व मुख्य इंजीनियर,अधिवक्ता सुशील शर्मा,अधिवक्ता भुवनेश शर्मा,राममनोहर शर्मा,डॉ सुनील शर्मा,डॉ विवेक शर्मा,संजय शर्मा, दिलीप कुम्भज, सीए नितिन व्यास,गोपाल शर्मा, हितेश शर्मा सीनि. मैनेजर एयू बैंक,व राहुल मालोड़िया,योगेश शर्मा, सीए रोहित प्रधान, सुनील खांडल,मनीष शर्मा एवं समस्त प्रबुद्ध विप्र जन उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत