Search
Close this search box.

राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थित शाला दर्पण शिक्षक ऐप पर ऑनलाइन दर्ज करने के आदेश का किया विरोध

भरतपुर, राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति शाला दर्पण शिक्षक ऐप पर ऑनलाइन दर्ज करने के आदेश का विरोध किया है । संघ के जिला अध्यक्ष मनीष उपाध्याय ने बताया कि कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा जारी आदेश के तहत प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थित 2 अक्टूबर से शाला दर्पण शिक्षक अप के माध्यम से प्रतिदिन ऑनलाइन किए जाने के आदेश जारी किए हैं जो की अबहारिक एवं विरोधाभासी है।

प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी ने बताया कि गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रतिदिन की उपस्थिति शाला दर्पण पोर्टल पर पहले से ही ऑनलाइन दर्ज की जा रही है तो ऐसे आदेश जारी करने का कोई औचित्व ही नहीं है । संघ के जिला सामान्यएक सौरभ सिंह ने बताया कि एक तरफ तो विभाग आदेश निकालकर स्कूलों में मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाता है दूसरी तरफ विरोधाभासी आदेश निकालकर स्कूलों में मोबाइल के उपयोग करने पर बात कर रहा है इससे समय की बर्बादी ही होगी । शिक्षकों का मोबाइल व डाटा उनका निजी है ना कि विभाग का दिया हुआ।

शिक्षकों को मोबाइल एवं डाटा उपलब्ध कराये अथवा ऐसे अव्याहारिक आदेश प्रत्याहारित करें । विभाग को अपने शिक्षकों एवं शिक्षा अधिकारियो की निष्ठा पर भरोसा रखना चाहिए । ज्ञापन देने वालों में ओमेंद्र परमार, अमित गुप्ता, मुरारी लाल शर्मा, मोहन सिंह पीपला, रविंद्र उपाध्याय, विश्वेंद्र सिंह, राकेश सिंह, पुष्पेंद्र भगोर, राजीव भगोर, चरण सिंह, देवेंद्र गुर्जर, शुभम चौधरी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे।

यह भी पढ़ें: वृद्धजनो का किया सम्मान – उनकी सेवा ही सबसे बड़ा परोपकार है

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत