जीवन जीने की राह दिखाती है ईश्वर की प्रार्थना, धर्म की आस्था उत्साह व साहस प्रदान करता है

भरतपुर, लायंस क्लब भरतपुर ब्रज द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत विश्व शांति हेतु शहीद स्मारक किला पर शहीदों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा विश्व मानव जीवन के सुखद स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए यज्ञ कर हवन में आहुति प्रदान की। मंत्र उच्चारण आचार्य सुरेश द्वारा उद्बोधित किये। इस मौके पर लायंस क्लब भरतपुर ब्रज की अध्यक्ष राकेश मित्तल द्वारा आचार्य व गायत्री मंदिर के सभी सेवादारों का स्वागत सत्कार किया तथा इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांत 323- E1 के रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन रामकुमार गुप्ता ने क्लब के इस इस पुनीत कार्य की सराहना की तथा जीवन शैली जीने के लिए धर्म के प्रति समर्पण भाव जैसे शब्दों से लाभान्वित किया इसी कड़ी में विशेष स्थिति के रूप में पधारे जॉन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार तिलकधारी ने गायत्री मंत्र के उच्चारण से जीवन में बदलाव का भाव बताया।

इस कार्यक्रम में यज्ञ में चार चांद लगाने के लिए कार्यक्रम संयोजक लायन राधा कृष्ण अग्रवाल पत्नी लता रानी के साथ हवन में मुख्य रूप से विराजे लायन विपिन गर्ग लायन के के अग्रवाल तथा एमजेएफ लायन योगेश गोयल व उनकी पत्नी मंजू गुप्ता लायन प्रमेंद्र गुप्ता मंजू गुप्ता लायन CA मुनेश गुप्ता मोनिका गुप्ता लायन सतीश मित्तल व पत्नी शशी मित्तल लायन ओमप्रकाश गुप्ता व पत्नी कुसुम गुप्ता लायन के बी बंसल व पत्नी हेमलता बंसल लायन राकेश सिंघल व पत्नी मीरा सिंघल लायन संजय गोयल व क्लब सचिव एडवोकेट लायन विजय गोयल सभी के द्वारा हवन में आहुति देकर सामूहिक आरती का भाग बने तथा वहां उपस्थित सभी ने यज्ञ में धर्म लाभ प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: बिछीवाड़ा उच्च मा० विद्यालय में स्वच्छता मिशन कार्यक्रम आयोजित

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत