बिछीवाड़ा उच्च मा० विद्यालय में स्वच्छता मिशन कार्यक्रम आयोजित

बिछीवाड़ा उच्च मा० विद्यालय में स्वच्छता मिशन कार्यक्रम आयोजित बिछीवाड़ा कस्बा के स्थानीय विद्यालय में साफ सफाई के पश्चात एक रैली का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में एक आमसभा का आयोजन किया जाकर स्वच्छता मिशन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के स्काउट एवं गाइड ने भी भाग लिया।

तत्पश्चात विद्यालय की संस्था प्रधान धनराज लबाना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जो की महाराणा प्रताप सर्कल से होते हुए शांतिनाथ सर्कल तक एवं वहां से शिवाजी सर्कल पर पहुंचकर रैली पुणे विद्यालय की ओर प्रस्थान की जिसमें बालकों के द्वारा मार्ग में पड़े हुए कचरे को दो प्रकार की थैलियों में बिनते हुए आगे बढे गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग इकट्ठा कर ग्राम वासियों को स्वच्छता के महत्व की ओर ध्यान आकर्षित किया तत्पश्चात विद्यालय में पुनः स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था प्रधान धनराज लबाना के द्वारा 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी के संदेश एवं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वछता अभियान के महत्व की जानकारी प्रदान की इस अवसर पर मक्सी राम फलेजा, लक्ष्मण लाल मेनात, प्रेरणा फलेजा शारदा वरहात,शंकर लाल मनाट, हरी शंकर एवम आसपास के कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मक्सी राम फलेजा ने किया।आभार लक्ष्मण लाल मनात ने किया।

यह भी पढ़ें: चितौड़गढ़ में पीएम मोदी ने राजस्थान को दी 7,000 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, गैस पाइपलाइन का करेंगे लोकार्पण

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत