दो हजार रुपये का इनामी जयप्रकाश गिरफतार – नॉर्दन बायपास बल्‍लोप की जमीन पर फर्जी तरीके से 80 लाख रुपये का उठाया था मुआवजा, एक साल से चल रहा था फरार

बूंदी 4 अक्टूबर। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि जिले मे पुरानो प्रकरणो मे फरार चल रहे अपराधियो पर ईनामी घोषणा कर अपराधियो की धरपकड करने हेतु ऑपरेशन शिंकजा के तहत समस्‍त थानाधिकारियो को निर्देशित कर रखा था जिसमे 04-10-2023 को तालेडा थाना पुलिस द्वारा रामकुमार कस्‍वा अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक बूंदी के निर्देशन में वृताधिकारी वृत तालेडा महावीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में दिग्विजय सिंह थानाधिकारी थाना तालेडा व गठित टीम द्वारा फर्जी तरीके से जमीन का मुआवजा उठाने के प्रकरण में 01 साल से फरार चले रहे 2 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्‍त की है ।

घटना इस प्रकार रही – तालेडा थानाधिकारी दिग्विजय सिंह पुनि ने बताया कि 13 अक्टूबर 2022 को रामलाल पिता श्योकरण नि. ग्राम पांचा का बाड़ा तहसील जहाजपुर जिला भीलवाड़ा राज0 हाल तहसीलदार तालेड़ा ने रिपोर्ट दी थी की आराजी खसरा संख्या 292 रकबा 0.6232 हैक्टेयर की भूमि में से 0.3822 है। ग्राम बल्लोप तहसील तालेड़ा जिला बून्दी की भूमि के विक्रय पत्र दिनांक 17.08.2022 को मेरे समक्ष पंजीयन हेतू प्रस्तुत हुआ। विक्रेता विमला पत्नी कमलेश निवासी 941 पुरानी रेल्वे कॉलोनी कोटा जंक्शन तहसील लाडपुरा व क्रेता जयप्रकाश आत्मज हीरालाल निवासी गोरधनपुरा तहसील एवं जिला बून्दी का होना विक्रय पत्र में अंकित था। गवाह राकेश कुमार आत्मज रामनिवास निवासी पापड़ी तहसील के. पाटन जिला बून्दी व गवाह क्रम 2 लखवीर सिंह आ. जगतार सिंह निवासी अन्धेड तह0 व जिला बून्दी के द्वारा विक्रय पत्र के क्रेता-विक्रेता की शिनाख्त की गई थी।

विक्रय पत्र के साथ क्रेता-विक्रेता एवं गवाहान ने आधार कार्ड, पेन कार्ड व जाति प्रमाण-पत्र पेश किये थे। क्रेता-विक्रेता को गवाहान द्वारा पहचानना व भूमि के सम्बन्ध में क्रेता-विक्रेता के द्वारा जानकारी का कथन किया गया तब विक्रय पत्र के पंजीयन किया गया। 23.09.2022 को विमला पत्नी कमलेश निवासी रेल्वे कॉलोनी कोटा ने तहसील तालेड़ा में एक शिकायत पत्र पेश किया कि दिनांक 18.08.2022 को पुस्तक संख्या 1 जिल्द संख्या 80 में पृष्ठ संख्या 16 क्रम संख्या 202203381102260 पर पंजीबद्ध विक्रय पत्र को प्रार्थिया विमला खातेदार द्वारा नही करवाया गया। बल्कि एक फर्जी विक्रेता विमला पत्नी कमलेश निवासी पापड़ी तहसील इन्द्रगढ़ जिला बून्दी द्वारा करवाया है। विमला द्वारा शिकायत पत्र के साथ इसी भूमि के क्रय करने का विक्रय पत्र जो दिनांक 19.08.2009 को पुस्तक संख्या 1 जिल्द सख्या 115 दस्तावेज क्रम संख्या 1297 पृष्ठ 30 पर पंजीबद्ध हुआ था को संलग्न पेश किया।

प्रथम दृष्टया दिनांक 17.08.2022 को मेरे समक्ष पेश विक्रय पत्र कूटरचित व फर्जी व्यक्ति द्वारा करवाया हुआ प्रकट होता है। अतः निवेदन है कि प्रकरण दर्ज कर उपरोक्त वर्णित तथ्यों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। उक्‍त जमीन पर इन चारों मुलजिमानों ने फर्जी तरीके से 80 लाख रुपये मुआवजा उठा लिया है। इत्यादि रिपोर्ट प्रकरण संख्या 366/22 धारा 420.467.468.471.120बी भा.द.स. में दर्ज कर तफ. शुरु की गई।

गिरफतार का प्रयास – मुकदमा दर्ज होने के बाद उक्‍त फर्जीवाडे का मास्‍टर माइंड जयप्रकाश फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक बून्‍दी द्वारा जयप्रकाश पर दो हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। जयप्रकाश को बून्‍दी से गिरफतार किया गया। पूछताछ में बताया कि एक साल से पंजाब , हरियाणा , लखनऊ , जयपुर ,टोंक में फरारी काट रहा था। आरोपी जयप्रकाश की आज बून्‍दी आने की सूचना लगी तो जिसे थानाधिकारी मय टीम ने धर दबोचा । प्रकरण में पूर्व में विमला बाई व राकेश को गिरफतार किया जा चुका है जो कि अभी न्‍यायिक हिरासत में चल रहे हैं । एक आरोपी लखविन्‍द्र की गिरफतारी शेष है जिसकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी :- जयप्रकाश पुत्र हीरालाल निवासी गोरधनपुरा थाना सदर जिला बून्‍दी।

ये भी पढ़ें- दौसा में चोरी और नकबजनी की वारदात में शामिल तीन चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दिन-दहाड़े सूने मकानों को बनाते थे निशाना

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत