-बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की परिपाटी स्काउट गाइड प्रशिक्षण में समाहित है : सीडीईओ शर्मा
बून्दी 10 अक्टूबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड स्थानीय संघ द्वारा संचालित द्वितीय सोपान तृतीय सोपान स्काउट गाइड व निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का नवनियुक्त सीडीईओ व स्काउट डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर महावीर कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि निरीक्षण किया व जिले में समयबद्ध नियमित स्काउट गाइड गतिविधियों के संचालन हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व जिला कमिश्नर स्काउट राजेंद्र कुमार व्यास ने अध्यक्षता की। सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार मेहरड़ा, संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी व सहसचिव ओंकार सिंह हाड़ा मंचासीन रहे।
शिविर सम्भागी स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा ने भावी पीढ़ी के सुदृढ व्यक्तित्व निर्माण में स्काउटिंग की भूमिका पर प्रकाश डाला। स्वयं प्रथम श्रेणी स्काउट रहे शर्मा ने कहा कि बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की परिपाटी स्काउट गाइड प्रशिक्षण में समाहित है। अतः स्कूल में उनके व्यक्तित्व विकास हेतु इसका संचालन बेहद जरूरी है । स्वयं प्रशिक्षक बनकर में उन्होंने इस अवसर पर ट्रेनिंग क्लास ली व संस्था प्रधानों को निर्देशित किया कि सभी संस्था प्रधान स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों के संचालन को बोझ न समझकर इनका योजनाबद्ध रूप से संचालन करें जिसका प्रभावी निरीक्षक दल द्वारा समय-समय पर इनका निरीक्षण भी किया जाएगा। अध्यक्षीय उद्बोधन में स्काउट जिला कमिश्नर व्यास ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग बालक-बालिकाओं को प्रत्यक्ष रूप से अंतरराष्ट्रीय मंच से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है। संयुक्त सचिव डॉ. सर्वेश तिवारी ने स्काउट गाइड विभाग के विभिन्न गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार मेहरड़ा ने स्वागत उद्बोधन के साथ विविध आयोजनों व प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी दी।
शिविर केंद्र पर यूनिट लीडर गगनदीप सिंह आमेरा के नेतृत्व में स्काउट दल ने गार्ड ऑफ ऑनर व रोवर लीडर जितेंद्र शर्मा की लीडरशिप में करतल-ध्वनि व जनरल सैल्यूट से अतिथियों का अभिनन्दन किया गया। इससे पूर्व स्काउट प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ स्काउट प्रार्थना व झंडा गीत के साथ पांच दिवसीय द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान स्काउट गाइड व निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हुआ जिसमें प्रशिक्षणार्थियों के रूप में स्कूल व कॉलेज के 185 स्काउट गाइड रोवर रेंजर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । वरिष्ठ प्रशिक्षक एडवेंचर लीडर ओंकार सिंह हाडा ने आभार प्रकट किया। यूनिट लीडर हेमराज ओड, राज्य पुरस्कार रोवर आतिश वर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर राजेंद्र प्रसाद सरोया, हँसराज चौधरी, रजिया ख़ातून, प्रभारी गाइड कैप्टेन रक्षिता शर्मा व अर्चना गुप्ता ने विभिन्न गतिविधियों का परिचय दिया।