इंद्रा एकादशी के शुभ अवसर पर श्याम बाबा का हुआ अलौकिक शृंगार और संकीर्तन

भरतपुर, इंद्रा एकादशी के शुभ अवसर पर मंगलवार को पुराने डाक खाने कोतवाली बाज़ार स्तिथ मन्दिर श्री सत्य नारायण जी एवम खाटू श्याम महाराज मै बाबा खाटू श्याम जी का अलोकिक एवम भव्य श्रंगार हुआ शाम 8 बजे से संकीर्तन हम लाडले खाटू वाले के मित्र मंडली सेवा समिति द्वारा किया गया जिसमे मंडल अध्यक्ष दीपक सिंगल कार्यकारिणी सदस्य नमन मित्तल राज गुप्ता अमन गर्ग सोनू और भी अन्य सदस्य मौजूद रहे । भक्तों ने मिलकर बाबा की ज्योत प्रज्जावलित की और बाबा श्याम के मीठे मीठे भजनों साथ संकीर्तन किया गया जो कि प्रभु इच्छा तक चला जिसमे भक्तो ने खूब आनंद लिया और भजन भी गाए खाटू श्याम जी का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया और भक्त जनों में प्रसादी वितरण किया गया । ये जानकारी मंदिर के महंत कृष्ण कांत महाराज ने दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत