Search
Close this search box.

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुतियों से दिया मतदान का संदेश

बारां, 11 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के निर्देशानुसार युवाओं के पंजीयन एवं मतदान दिवस 23 नवंबर पर महिला मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वीप प्रभारी अमित भार्गव ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जन को मतदान की शपथ दिलाते हुए निर्वाचन के चारों ऑनलाइन एप की जानकारी दी। साथ ही एप डाउनलोड करवाए तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप के द्वारा अपना पंजीयन करने एवं ईपिक में त्रुटि के संशोधन करने की जानकारी के साथ मतदाता सूची से नाम हटाने तथा वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के बारे में बताया वही सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन या कदाचार की शिकायत ऑनलाइन करने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी भी दी गई। सक्षम ऐप द्वारा दिव्यांगजन को पोलिंग डे पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। 80 प्लस के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की जानकारी देने के साथ 23 नवंबर को मतदान अवश्य करने एवं लोगों को प्रेरित करने की बात कही।

नृत्य से दिया मतदान करने का संदेश
महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता गीत, थारे मारे होवेगो बगाड़ रे, वोट देबा तू लारा चाल रे.. तथा काल्यो कूद पड्यो बूथा पे, वोट डाल आयो रे… पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए मतदाताओं को जागृति का संदेश दिया। सहायक आचार्य डॉ भावना शर्मा ने बालिका दिवस पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए हर क्षेत्र में अपना स्थान बनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन ईएलसी प्रभारी डॉ मधु शर्मा ने किया। इस दौरान ईएलसी प्रभारी डॉ. सरिता शर्मा, सहायक आचार्य डॉ, शिखा शर्मा, डॉ, अपर्णा शर्मा, डॉ, सोनाली शर्मा, स्वीप सदस्य अर्श अमान, कैंपस एंबेसडर युक्ता सिंह, कार्तिक भार्गव, स्टाफ एवं नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत