झालावाड़ 13 अक्टूबर। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा 18 अक्टूबर को सैनिक विश्राम गृह, झालावाड में जिला झालावाड़ क्षेत्र के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एसके पंजाबी ने शिविर के लिए सभी पेंषनर, पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं से आव्हान किया है कि वे अपने मूल दस्तावेजों, जैसे कि डिर्स्चाज बुक, पीपीओ, पहचान पत्र आदि के साथ सैनिक विश्राम गृह, झालावाड़ में प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर षिविर का लाभ उठाएं एवं अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 138