राजस्थान की अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भरतपुर ज़िले से किया चार खिलाड़ियों का चयन

भरतपुर, राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राजस्थान की अंडर-23 की टीम चयन हेतु आयोजित की जा रही अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी में भरतपुर जिले से चार खिलाड़ीयो का चयन किया गया है अव्यांश सिंह का D टीम में तथा हर्ष मीना का F टीम में एवं गौरव चौधरी का C टीम में एवं चेतन शर्मा का C टीम में चयन हुआ है जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि भरतपुर जिले से पहली बार एक साथ चार खिलाड़ियों का राजस्थान की अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी में चयन हुआ है तथा इन चारो प्रतिभावान खिलाड़ियों ने गत दिनों आरसीए द्वारा आयोजित की गई राज्यस्तरीय अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है तथा यह चैलेंजर ट्रॉफी दिनाक 14 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक जयपुर में एक दिवसीय फॉरमेट के आधार आयोजित की जा रही है इस चैलेंजर ट्रॉफी में पूरे राजस्थान से बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर कुल आठ टीम बनाई गई है एवं इसी चैलेंजर ट्रॉफी के परफॉर्मेंस के आधार पर अंडर-23 राजस्थान की 16 सदस्यीय टीम बनाई जाएगी इनके चयन पर जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, सियाराम लंकेश, प्रेम सिंह एवं संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया और राजेश शर्मा, संयुक्त सचिव राकेश मित्तल व कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी तथा सदस्य नाहर सिंह पैंगौर, त्रिलोकनाथ शर्मा, वीनू,अवदेश खटाना,एवं बरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया,धरमवीर सिंह,मनीष खंडेलवाल,प्रदीप खंडेलवाल,राहुल लोहिया हिमाशु शर्मा आदि ने चारो खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं बधाइयां देते हुए जिला संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बाँटी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत