शाहपुरा न्यूज – खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए एयू फाउंडेशन की ओर से शहर के शाहपुरा स्टेडियम में एयू बनो चैंपियन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ हुआ। समारोह की अध्यक्षता व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि शाहपुरा पुलिस उपअधीक्षक उमेश निठारवाल ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को तराश कर आगे लाने के लिए एयू बैंक खिलाड़ियों को सशक्त प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है। इससे प्रदेश में खेलों का स्तर बढ़ेगा। इससे खेल प्रतिभाएं राष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों व ओलंपिक खेलों में राज्य व देश का नाम रोशन कर सकेगी। एयू बैंक के स्वदेश बैंकिंग हैड सुल्तान सिंह पलसानिया ने बताया कि एयू फाउंडेशन वर्तमान में एयू बनो चैंपियन खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को आगे लाकर गांव में खेल संस्कृति विकसित कर रहा है।
राजस्थान में 66 सेंटर पर लगभग 7500 बच्चों को निशुल्क प्रक्षिशण प्रदान किया जा रहा है। इस पहल के माध्यम से एयू फाउंडेशन देश में खेलों के विकास में योगदान देने और भारतीय युवाओं में खेल की भावना पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खंडेला, रींगस, प्रागपुरा, अजीतगढ़, नीमकाथाना, अमरसर, अचरोल व शाहपुरा उपखंड की टीमों के लगभग 850 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इस अवसर पर शाहपुरा पूर्व पालिका अध्यक्ष बाबूलाल चुडला, शाहपुरा नोडल प्रधानाचार्य रुडमल कपूरिया, मंडी एसोसिएशन के रामकरण पलसानिया, जनता बाल निकेतन विद्यालय के निदेशक अनिल शर्मा, स्वर्णकार संघ अध्यक्ष मामराज सोनी, रामसिंह बोबास्या, रणवीर सेवा समिति अध्यक्ष विजय चौहान, आरके ग्रुप से रोहिताश भड़ाना, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूरणमल बुनकर ,फूलचंद पलसानिया आदि मौजूद रहे। इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। स्पोर्ट्स सुपरवाइजर राजेंद्र पलसानिया ने बताया कि उद्घघाटन कबड्डी का U 17 बालिका का मैच रींगस और खंडेला के बीच आयोजित हुआ, जिसमे खंडेला टीम विजेता रही। रविवार को दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन होगा।