कोटा 15 अक्टूबर। आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले युवा संकल्प अधिवेशन के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता ब्रजेश शर्मा नीटू ने विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं से संपर्क कर उनसे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आव्हान किया। उन्होंने सकतपुरा, बल्लभबाड़ी, बोरखेड़ा सहित कई क्षेत्रों में बैठके लेकर बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के साथ कांग्रेस सरकार ने बहुत बड़ा धोखा किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं से वादा किया था कि सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार व बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में साढे तीन हजार रूपए देंगे । यह सब तो दूर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने पेपर लीक में रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा किया है।
उन्होंने कहा कि लाखो रुपए खर्च कर माता पिता अपने बच्चो को कंपीटिशन की तैयारी करवाते हैं। नौजवान इस उम्मीद के साथ पेपर देने जाता है कि अबकी बार उसका चयन सरकारी नौकरी में हो जाएगा व वो अपने माता-पिता का सपना पूरा करेगा। परंतु पेपर के चंद घंटे बाद या पेपर के दौरान ही खबर आ जाती है की पेपर लीक हो गया है तो उस युवा के भविष्य के साथ इससे बड़ा खिलवाड़ क्या होगा।उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक रिकॉर्ड बिना सरकारी संरक्षण के नहीं बना पेपर करवाने वाली एजेंसियां पेपर लीक गिरोह में शामिल थी।
नीटू ने कहा कि देश में जब-जब भी परिवर्तन की आंधी चली है तो उसका नेतृत्व युवा शक्ति ने ही किया है, तो आगामी विधानसभा चुनाव में भी आप ही इस भ्रष्ट सरकार की परिवर्तन की बागडोर संभालेंगे। बैठक के दौरान उपस्थित युवाओं ने निर्णय लिया कि आगामी 21 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे कुन्हाड़ी में आयोजित युवा संकल्प अधिवेशन में युवा राजस्थान से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेगा। बृजेश शर्मा नीटू ने कहा कि सरकार ने जितना पैसा सौंदर्यकरण के नाम पर अनियोजित विकास में लगाया है उस पैसे से युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाते तो ज्यादा अच्छा रहता। इस अवसर पर पूर्व पार्षद विकास तंवर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनयराज सिंह, छात्र संघ उपाध्यक्ष तरुण केवट, स्वदेश सिंह,सालोनी,कृष्णा मीणा, ललित कुशवाहा, दिलीप गोस्वामी, साजिद सहित बड़ी संख्या में छात्र व युवा उपस्थित रहें।