भरतपुर के बयाना गांव में एक दर्दनाक खबर सामने आई है. शनिवार को दुकान बंद कर घर लौट रहे एक आभूषण व्यवसायी को घर के पास ही बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। और वे बहुत सारा नकदी लेकर भाग गये। हम आपको बता दें कि अपराधी गोली मारकर भाग गए. खबरों के मुताबिक, जिला पुलिस अधीक्षक मुदुल कछावा भी वहां गए. हादसे के बाद मजदूर यूनियन ने मौके पर आकर पुलिस के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया और ऐलान किया कि हादसे के विरोध में रविवार को दुकान बंद रहेगी.
इसके पूर्व एसपी ओमप्रकाश व थानाध्यक्ष सुनील कुमार आदि भी घटनास्थल पर आये. मौके पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल और रितु बनावत ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है। इधर, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। परन्तु बदमाशों का कोई चिन्ह दिखाई न दिया। व्यापार संघ के अध्यक्ष जानकी प्रसाद सामरी ने बताया कि शहर के लुहारगली (चिपीगली) निवासी मणि 25 वर्षीय सर्राफा व्यापारी था. वह शनिवार को काम के बाद घर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।