बारां में स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ की जयंती रविवार को स्वर्णकार समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाई गई समाज द्वारा महाराजाअजमीढ़ की रथ पर सबार झांकी की शहर में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कई घुड़सवार सहित बलदाऊ जी महाराज की झांकी भी साथ रही बैंड बाजा के साथ निकाली शोभायात्रा में समाज के महिला पुरुष महाराजा बलदाऊ जी के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते निकले जिनका जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा जलपान के स्टाल लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया समाज के मीडिया प्रभारी शालीबान सोनी ने बताया कि अजमीढ़ जी महाराज की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास शोध संस्थान द्वारा जुस पिलाकर स्वागत किया गया महिला मंडल द्वारा दो दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज द्वारा समाज के बलदाऊ जी महाराज के मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई जो शहर के विभिन्न मांग्रो से होती हुई धर्मादा चौराया प्रताप चोक चारर्मुति चौराहा होती हुई की कोटा रोड स्थित एक निजी रिजॉर्ट मे हुआ जहां पर समाज के महिला पुरुष युवक युक्ति द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गये व सामूहिक भोज का आयोजन होगा। समारोह में समाज के जिला अध्यक्ष त्रिलोक सोनी शहर समाज अध्यक्ष कमल सोनी महिला जिला अध्यक्ष कविता सोनी मिडिया प्रभारी शालिवान सोनी समाज के दिलीप सोनी जे, डी, सोनी नकुल सोनी सुनिल सोनी पिंस सोनी आदि मोंजुद रहे.
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
गरीब परिवार को न्याय दिलाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट तक न्याय यात्रा
November 13, 2024
10:25 pm
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का कोचिंग छात्रों से संवाद किसी एक नाकामी से जीवन तय नहीं होता -डॉ. मोहन यादव
November 13, 2024
10:16 pm