-सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कोटा 30 अक्टूबर। मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के अंतर्गत दिनांक 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जोकि “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे” थीम पर आधारित है। इसी क्रम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन 30 अक्टूबर को सतर्कता पर कार्मिक विभाग द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 30 से अधिक कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। निबन्ध प्रतियोगिता का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी अविरल शर्मा द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त मंडल कार्यालय के सभाग्रह में वाणिज्य विभाग द्वारा टर्मिनल प्रबंधन एवं मॉल संग्रह शीर्षक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमे पारदर्शी रूप से कार्य करने एवं विष्लेषित सही डेटा संरक्षण के संदर्भ में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने सभी वाणिज्य निरीक्षकों एवं वाणिज्य माल पर्यवेक्षकों का मार्गदर्शन किया तथा भ्रष्टाचार विहीन कार्यप्रणाली को दैनिक कामकाज में अपनाने को निर्देशित किया गया। इस कार्यशाला में 15 पर्यवेक्षक कर्मचारी शामिल हुए। सतर्कता जागरूकता पर 31 अक्टूबर को सत्यनिष्ठा शपथ, बाईक एवं साईकिल रैली, एचआरएमएस प्रणाली पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा इसी प्रकार 05 नवम्बर तक सेमिनार एवं अन्य विविध कार्यक्रमों का आयोजन सतर्कता जागरूकता पर किया जाएगा साथ ही नियमित रूप से स्टेशनों पर यात्रियों को सतर्कता के प्रति वीडियो एवं आडियो सिस्टम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
इस सतर्कता जागरूकता कार्यशाला के दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल, मंडल परिचालन प्रबंधक रवि प्रकाश वर्मा एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक के. के. कटकवार एवं संबंधित पर्यवेक्षक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।