बारां 05 नवम्बर। सखी क्लब अध्यक्षा उर्मिला जैन भाया, सचिव मंजू गर्ग ने बताया कि सुहागिन महिलाओं द्वारा कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है। करवा चौथ के महत्व को देखते हुए सभी सखियों द्वारा लाल रंग की पोषाक पहनकर, सज संवर कर कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए खुषहाल जीवन के लिए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। करवा चौथ की थीम पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डॉ. मधु गुप्ता ने सभी सखियों के रोली तिलक लगाकर मांग टीका लगाकर स्वागत किया।
कोषाध्यक्ष मधु शर्मा व त्रिशला जैन ने बताया कि करवा चौथ क्वीन का खिताब नैना सुमन ने जीता वहीं पूजा थाली में शालिनी गुप्ता विजयी रही। पिया की मेहन्दी में ज्योति जैन, चूडिया खनकती में रानी नोपडा, अर्ली बर्ड में शालिनी गुप्ता व मंजू बंसल ने पारितोषिक प्राप्त किया। सदा सुहागिन रहो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मंजू गर्ग द्वितीय स्थान सोनिया अदलक्खा व तृतीय स्थान मृदुला सोनी ने प्राप्त किया। करवा स्पेषल तम्बोला गेम में भी सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया। सभी विजेताओं को डॉ. मधु गुप्ता ने पारितोषिक दिया।
श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि इस महिने में जिन सखियों का जन्मदिन आता है उन सभी को क्राउन माला पहना कर सामूहिक रूप से जन्मदिन मनाकर सभी का मुंह मीठा करवाया गया। सभापति ज्योति पारस, रेखा जैन, भानू गर्ग, नीतू गुप्ता, संतोष कासलीवाल, प्रेरणा शर्मा, सुनीता जैन, मंजू सोनी, विमला जैन, रजनी गर्ग, आषा विजय आदि सखियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया।
