भाजपा अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को कलक्ट्रेट जाकर भाजपा मतदाता रवि नैय्यर, गोपाल शर्मा और चंद्र मनोहर बटवारा का नामांकन पत्र भरवाया। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए गहलोत प्रशासन के भ्रष्टाचार और ईडी की कार्यप्रणाली को लेकर उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की. जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब आरपीएससी में आईटी सेक्टर में अरबों रुपए का सोना मिलने की खबरें आ रही हैं, वहीं ईडी के आचरण पर गहलोत सरकार सवाल उठा रही है, तो इस पर विचार करना चाहिए.
जोशी ने आगे कहा कि जब ईडी ने उनकी गलत कमाई की संपत्ति जब्त की तो गहलोत नाराज हो गए. वे इस संसाधन का उपयोग इस चुनाव में करना चाहते हैं. मीडिया में अल्पसंख्यकों को टिकट न देने को लेकर उठे मुद्दे पर जोशी ने कहा कि बीजेपी ने तीन अल्पसंख्यकों के टिकट सिख समुदाय के लोगों को बांट दिए हैं. इसलिए ऐसा कहना ग़लत है. और बीजेपी अल्पसंख्यकों को इसमें शामिल नहीं होने देना चाहती. मसूदा प्रत्याशी अभिषेक चौहान के टिकट बदलने को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर टिकट में बदलाव किया गया है. दस्तावेज छुपाने के मुद्दे पर जोशी ने कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रजिस्ट्रेशन का कल छठा और आखिरी दिन था. इसी वजह से प्रत्याशियों के बीच नामांकन जमा करने की होड़ मची हुई है. क्योंकि इस के बाद से नामांकन स्क्रूटनी शुरू हो जाती . जो 9 नवंबर तक चलेगी.