दीपदान कर जगाई मतदान की अलख

-मतदान दिवस के लिए दी गयी वोट पाती

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से पावन पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर राजकीय जिला पुस्तकालय से विद्यार्थियों ने सह प्रभारी स्वीप अमित भार्गव के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली, इस दौरान युवा हाथों में जगमगाते हुए दीपक तथा बैनर एवं तक्तियां लिए हुए बारां जिले की यही पहचान हर मतदाता करें मतदान जैसे जागरूकता के नारों का उद्घोष करते हुए मतदाताओं को मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए वोट पाती देते हुए मुख्य मार्ग से होकर महाराणा प्रताप सर्कल पर पहुंचे, जहां मानव श्रृंखला बनाई गयी,जिससे झिलमिलाते दीपको की रौशनी से दीपावली का नजारा दिखा। इस अवसर पर युवाओं द्वारा आकर्षक रंगोली से मतदान लिखकर दीपको द्वारा सुसज्जित करते हुए दीपदान कर आम जन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर पुस्तकालय के पूर्व प्रभारी रामेश्वर शर्मा, परामर्शदाता हरीश नागर ,कर्मचारी राजेंद्र गहलोत एवं नागरिक जन मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत