डीग, विगत 5 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पोस्ट जिसमें जाति विशेष के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, को लेकर थानाधिकारी खोह द्वारा पोस्ट करने वाले व्यक्ति को तलब किया । पोस्ट कर्ता शख्स रामराज ने पूछताछ पर बताया कि उसने भावावेश में आकर उक्त वीडियो पोस्ट को सोशल मीडिया के व्हाट्सएप पर डाल दिया था तथा उक्त पोस्ट के संबंध में गलती करने की क्षमा चाही व कहा कि कोई भी व्यक्ति मेरी उक्त पोस्ट को शेयर ना करें परंतु फिर भी गैरसायल द्वारा डाली गई इस तरह की पोस्ट से समाज में रह रहे लोगों की जातिगत भावनाओं को ठेस पहुंची है व भविष्य में उक्त शक्स व अन्य लोग इस तरह के अपराध की पुनरावृत्ति ना करें तथा इस तरह की वीडियो पोस्ट से समाज में सौहार्द खराब होकर जातिगत, साम्पद्रायिक दंगे व अपराध घटित होने की संभावना के मध्यनजर गैरसायल रामराज पुत्र नत्थन गुर्जर उम्र 45 साल निवासी धमारी पुलिस थाना खोह जिला डीग को पूछताछ हेतु थाना हाजा पर लाया गया जिसके विरुद्ध कार्रवाईकी गई पुलिस गठित टीम में खोह थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद, एएसआई जयसिंह, श्यामसिंह, प्रीतमसिंह खोह पुलिस शामिल रहे ।
सोशल मीडिया पर धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला एक व्यक्ति खोह पुलीस ने गिरफ्तार किया
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
ना पंत ना विराट ये खिलाडी जडेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक, माइकल क्लार्क ने कर दी बडी भविष्यवाणी
December 25, 2024
7:20 pm
नासा के आर्टेमिस मिशन में देरी, 2026-2027 में हो सकते हैं मानवयुक्त मून मिशन
December 25, 2024
7:13 pm
Redmi Turbo 4 Pro: 7,500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आने की संभावना
December 25, 2024
7:11 pm