Search
Close this search box.

रेलवे पेमेंट मामलों के निपटारे के लिए 7 स्टेशनों पर कैम्प का आयोजन

कोटा। रेलवे पेमेंट सम्बन्धी मामलों के निपटान के लिए कोटा रेल मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा शिकायत कैम्प लगाने की अभिनव पहल की गई है। यह शिकायत कैम्प का आयोजन कोटा मंडल के प्रमुख सात स्टेशनों पर दिसम्बर माह के 18 से 28 तारीख के मध्य अलग-अलग निर्धारित तिथियों में किया जा रहा है। पेमेंट सम्बन्धी मामलों (जैसे-वेतन, भत्ते, एमएसीपी, अनपेड, राशि) की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए दिसम्बर माह के अंतिम दो सप्ताहों में मंडल के शामगढ़, रामगंज मंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर में सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय में बून्दी एवं भवानी मंडी में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में शिकायत कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कर्मचारीगण इन कैम्पों में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हो सकते हैं तथा अपना प्रतिवेदन नामित कर्मचारी कल्याण निरीक्षक को प्रस्तुत कर सकते हैं जिससे कि उन्हें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय नहीं आना पड़ेगा एवं उनकी शिकायतों का निराकरण त्वरित ढंग से किया जा सकेगा।

तिथिवार विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने कैम्प का विवरण:-
शामगढ़-18 एवं 26 दिसम्बर, रामगंज मंडी-19 एवं 27 दिसम्बर, सवाई माधोपुर-20 एवं 28 दिसम्बर, गंगापुर सिटी-21 एवं 29 दिसम्बर, भरतपुर-18 एवं 26 दिसम्बर, बून्दी-19 एवं 27 दिसम्बर तथा भवानी मंडी-20 एवं 28 दिसम्बर।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत