जिले के लूणकरणसर के एक व्यापारी ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फोन कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया है. व्यवसायी ने कहा कि गैंगस्टर ने फिरौती की रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है। पीड़ित लूणकरनसर के व्यापारी रिकबचंद जैन ने पुलिस को बताया कि 25 जनवरी को उनके व्हाट्सएप नंबर पर खुद को रोहित गोदारा बताने वाले एक व्यक्ति ने पैसे की मांग की। रुपए नहीं देने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। जिस नंबर से कॉल की गई थी वह विदेशी नंबर बताया जा रहा है।
इस मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर अब पुलिस ने रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. दो दिन पहले ही इसी प्रकार फोन करके रोहित गोदारा के नाम से सीकर के एक व्यापारी से रंगदारी की मांग करते हुए इसी तरह की एक शिकायत दर्ज की गई थी। एक अपराधी का फोन आने के बाद व्यवसायी का परिवार घबरा गया है। गौरतलब है कि अपराधी रोहित गोदारा खुद लूणकरणसर गांव का रहने वाला है.