नाबार्ड प्रायोजित लाख चूड़ी मेकिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन

बूंदी 13 फरवरी, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) व संजीवनी मानव कल्याण एवम जीव सेवा संस्थान, बूंदी के संयुक्त तत्वाधान में आजीविका और उद्यम विकास कार्यक्रम (एल ई डी पी )अंतर्गत राजीविका स्वयं सहायता समूह की 30 महिला प्रतिभागियों के साथ ग्राम बड़ोदिया में दिनांक 23/01/2024से 11/02/2024 तक 20 दिवसीय आयोजित “नगीना जड़ित लाख चूड़ी मेकिंग गतिविधि “प्रशिक्षण का समापन हुआ।

कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह हाड़ा (मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीवनी संस्था) ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए कहा कि समूह से जुड़ी महिला प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार की राह आसान हो गई है। बैंक ऋण के माध्यम से सभी प्रतिभागी अपना व्यवसाय शुरू कर सकेगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजकुमार जी (जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बूंदी) ने प्रशिक्षण काल में प्रतिभागियों से अपने 20 दिन के अनुभव जाने एवं भविष्य में आने वाले चैलेंज से किस तरह मुकाबला करें व और निरंतर कैसे अपनी व्यावसायिक गतिविधि आगे बढ़ाते रहे पर प्रतिभागियों को जानकारी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम गुप्ता (सरपंच ग्राम पंचायत बडोदिया )ने महिलाओं को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया व लाख चूड़ी के नाम से बड़ोदिया का नाम रोशन करने की अपेक्षा महिला प्रतिभागियों से की। मनीष शर्मा (कार्यक्रम अधिकारी रिलायंस फाउंडेशन बूंदी) ने महिला प्रतिभागियों को कच्चा माल उपलब्ध कराने व मार्केटिंग में सहयोग करने का आश्वासन देते हुए नाबार्ड व संजीवनी संस्था के साथ मिलकर निरंतर रिलायंस फाउंडेशन द्वारा महिला उत्थान के कार्य में सहयोग करते रहने का भरोसा दिलाया। अंजू यादव (परियोजना प्रबंधक राजीविका हिंडोली) ने उक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु नाबार्ड व संजीवनी संस्था का राजीविका की तरफ से आभार प्रकट किया। अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए उक्त कार्यक्रम में संजीवनी संस्था से रेखा हाडा, विजयराज सिंह हाडा, व राजिविका से राजकंवर (क्लस्टर अध्यक्ष) शबनम बानो,सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत