बूंदी 13 फरवरी । जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के आदेश के क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वा के निर्देश व पुलिस उप अधीक्षक तालेडा महावीर शर्मा के निकटतम सुपरविजन में चोरी, लूट व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम हेतु सत्यनारायण मालव पु.नि. थानाधिकारी नमाना के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। थाना नमाना के ग्राम नमाना में 13.02.2024 को दुकानदार हनुमान सोनी ने एक रिपोर्ट दी की दिन मे एक बजे मेरी ज्वेलरी की दुकान पर मै, मेरा पुत्र हिमांशु और मेरी माँ बैठे थे तभी दो युवक चाँदी की अँगुठी खरीदने आये वे दोनो व्यक्ति 4 अगुँठी चाँदी कि निकालकर मेरे पुत्र हिमांशु को धक्का देकर वहाँ से भाग गए । इस पर धारा 392,341,34 भादंस मे मुकदमा सं. 23/2024 दर्ज किया गया।
इस वारदात की गंभीरता को देखते हुए सूचना पर थानाधिकारी द्वारा स्वयं पुलिस टीम के साथ ग्रामीणो की मदद से तलाशी की कार्यवाही प्रारभ की गई। पुलिस थाना की टीम द्वारा सघनता से त्वरित तलाश कर ग्रामीणो की मदद से लुट के दोनो अभियुक्तो 1. शालर हुसैन पुत्र रसीद अली उम्र 27 साल व 2. मोहम्मद अली पुत्र लीयाकत अली हुसैन उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 संजय कॉलोनी पुलिस थाना छबड़ा जिला बाँरा को गरड़दा रोड़ से दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई व बापर्दा गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से 4 चाँदी की अंगुठीयाँ बरामद की गई। ईरानी गैंग के दोनो अभियुक्तो से विस्तृत पुछताछ जारी है इनकी गैंग द्वारा कोटा रेंज मे की गई अन्य वारदाते खुलने की सम्भावना है।