डीग, अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बसंत पंचमी के उपलक्ष में गायत्री मंदिर डीग में दिनांक 13 फरवरी 2024 को गायत्री जप तथा 14 फरवरी 2024 को पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन श्री ताराचंद शर्मा और श्री बृजभूषण शर्मा द्वारा किया गया । इसके साथ-साथ सरस्वती का पूजन भी किया गया।
श्री ताराचंद शर्मा जी ने बताया गायत्री अनादि मंत्र है । इसके उच्चारण से सारे कार्य सिद्ध हो जाते हैं ,गायत्री कामधेनु है ,गायत्री सब वेदों की जननी है, गायत्री शक्ति देवी है, यज्ञ करने से विश्व का कल्याण होता है और पर्यावरण स्वच्छ रहता है । वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री जाप किया इससे गायत्री मां प्रकट हो गई और गायत्री जयंती के दिन ही उन्होंने अपनी देह त्याग दी सभी ने परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य गायत्री माता और सरस्वती माता का पूजन किया।
इस अवसर पर योग आचार्य लल्लू राम जांगिड़, कुंदन शर्मा, रमा उपाध्याय, आशीष शर्मा, प्रेम प्रकाश शर्मा, अशोक सेठी, सुकमा, विमलेश, शशि खंडेलवाल, श्याम सुंदर शर्मा, मनिया जी, भारती राजपूत, नीतू गुप्ता ,सुषमा आदि गायत्री परिजन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मुकेश सिंह राजपूत ने किया ।