लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा – चौमहला नई मेमू को दिखाई हरी झंडी

-रामगंजमंडी तक सफर कर यात्रियों के अनुभवों को सुना

-लोकल आमजनता के लिए 14 फरवरी को दो नई मेमू ट्रेन की सौगात मिली

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अथक प्रयास एवं रेल प्रशासन के सहयोग से कोटा-चौमहला-कोटा एवं कोटा-बीना-कोटा के मध्य नई मेमू ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 06606 कोटा-चौमहला उद्घाटन स्पेशल नई मेमू का शुभारंभ बुधवार,14 फरवरी को डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन से लोकसभा अध्यक्ष(स्पीकर)/सांसद ओम बिरला, कोटा-बूंदी के कर-कमलों द्वारा सुबह 06:30 बजे हरी झंडी दिखाकर किया गया।

यह 08 कोच की नई मेमू ट्रेन कोटा-चौमहला-कोटा के मध्य नियमित रूप से दिनांक 14 फरवरी को चौमहला से एवं 15 फरवरी कोटा से चलेगी। गाड़ी संख्या 06648 कोटा से चौमहला के सुबह 05:45 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों डकनिया तलाव, दाढदेवी, अलनिया, रावथा रोड़, दरा, कवलपुरा, मोड़क, रामगंज मंडी, झालावाड़ रोड़, धुवांखेड़ी, भवानीमंडी, कुरलासी, गरोठ, शामगढ़ एवं सुवासरा पर रूकते हुए चौमहला 09:10 बजे पहुँचेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 06647 चौमहला से सुबह 09:20 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर हाल्ट कर दोपहर 12:45 बजे कोटा पहुँचेगी।

इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति लोकसभा अध्यक्ष(स्पीकर) ओम बिरला की रही। नई मेमू ट्रेन के संचालन अवसर पर स्टेशन पर यात्रियों में भारी उत्साह दिखाई दिया। स्पीकर ने अपने संवाद में कहा कि इस नई मेमू के संचालन से स्थानीय यात्रियों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी साथ ही आगामी दिनों में डकनिया स्टेशन का सेटेलाइट स्टेशन के रूप में निर्माण होने से उन्नत सुविधाएँ यात्रियों को मिलेगी। इसके अतिरिक्त स्पीकर ओम बिरला ने रामगंजमंडी तक यात्रियों के साथ सफर किया और उनके रोजमर्रा के अनुभवों को सुना तथा यात्रियों से रेल सुविधाओं को लेकर सवांद किया।

रेलवे की ओर से मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ओ&ए) मनोज कुमार जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) संजय यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(स्टेशन डेवलपमेंट) रितु राज शर्मा, वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (सामान्य) धर्मेन्द्र कस्तवार, वरिष्ठ मण्डल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (टी.आर.ओ.) गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में यात्री उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत