विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम में अनियंत्रित बोलेरो घुस गई. बोलेरो एसयूवी सड़क किनारे लगे ठेलों से जा टकराई और चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना गुरुवार सुबह 11 बजे नागौर के डेगाना में हुई. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आप बोलेरो को लोगों को कुचलते हुए देख सकते हैं.
खबरों के मुताबिक, जांगिड़ के ग्रामीणों की ओर से शोभायात्रा निकाली जा रही थी. करवा गली के पास बोलेरो के चालक इशहाक खान (60) पुत्र जवरुद्दीन को दिल का दौरा पड़ा और वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने से बोलेरो कुछ मीटर आगे चल रहे विश्वकर्मा जयंती जुलूस से जा टकराई। हादसे से बाजार में भगदड़ मच गई। रहवासियों ने घायलों का उपचार कराया।
हादसे में अलटवा निवासी हरिराम (78) पुत्र नारायण राम और पुंदलोता निवासी देवकरण (65) पुत्र प्रभुराम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अजमेर रेफर किया गया। इस दौरान टंकीपुरा डेगाना निवासी मेघाराम (62) पुत्र प्रेमा राम व डेगाना निवासी शिवराज (29) पुत्र धर्मीचंद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।