आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी महासंघ संबध राजस्थान संयुक्त एवं मजदूर महासंघ ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

बारां 27 फरवरी । राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी महासंघ संबध राजस्थान संयुक्त एवं मजदूर महासंघ प्रदेश अध्यक्ष शाहिदा खान के नेतृत्व में शिशु पालना गृह सहायिका को शिशु पालना गृह कार्यकर्ता बनाया जाए। किशनगंज और शाहबाद तहसील बाल विकास परियोजना में 200 आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिशु पालना गृह की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अतिरिक्त आंगनबाड़ी सहायिका के पद स्वीकृत किए गए थे।27/11/2012 को 1815रूपए मानदेय पर जबकि अन्य जिले तहसील परियोजना में शिशु पालना गृह कार्य के पद पर कार्य कर रही हैं जिसका मानदेय 2022/2023 के बजट में 3600 रूपए व 2023/2024 के बजट में 4140 रूपए कर दिया गया है बड़ा हुबा मानदेय दिसंबर 2023व जनवरी 2024 का बकाया भुगतान जमा करने का ज्ञापन एडीएम सत्यनारायण अमेठा को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। ज्ञापन देने में अर्चना सिंदरीया, संतोष शर्मा,सीमा परवीन, निर्मला सुमन लाड़ सहरिया, कमलेश, सीता, सीमा आदि शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत