-पाटोत्सव, यज्ञ का समापन व विशाल भंडारा आयोजित
शाहपुरा न्यूज – शाहपुरा उपखंड के गाँव कुम्भावास में मंगलवार को लोक देवता हीरामल कालश जी महाराज के मन्दिर में तीन दिवसीय धार्मिक प्रोग्राम का समापन हुआ। इस दौरान रविवार को कलश यात्रा निकाली व सोमवार सुबह से 11 कुंडीय यज्ञ शुरू हुआ। मंगलवार को श्री 108 बनारसीदास महाराज अवधपुरी धाम त्रिवेणी धाम द्वारा शुभ मुहूर्त में पूर्णाहुति करवाई गई। इस कार्यक्रम में आसपास के ग्रामवासी शामिल हुए। महाराज की प्रतिमा को भोग लगाकर भंडारा प्रसादी वितरण की। शाम को रंगीन आतिशबाजी की गई। केक काटकर महाराज जी का पाटोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में हंसराज गुरुजी, जयराम पायला, समाजसेवी सुभाष पोसवाल, ननछूराम पायला, शैतान पायला, रामेश्वर प्रजापत, कजोड़ पायला, मुकेश पायला, रामू तंवर, शिवपाल पायला, किशन पायला साहित महाराज के गोठिया व ग्रामवासी मौजूद रहे।