ट्रेलर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। युवक ट्रेलर के टायर के नीचे दब गया। मामला कैरा थाना क्षेत्र के मेवासा के पास का है.
अर्जुनलाल गुर्जर, पुलिस अधीक्षक करेरा ने बताया कि बाइक सवार रायपुर निवासी गणेश प्रजापत (50) पुत्र नारायण और भभाना निवासी लक्ष्मण (55) पुत्र भैरूलाल प्रजापत करेरा से अपने गांव बभाना मेवासा के पास जा रहे थे।
इस दौरान माइंस से मार्बल ब्लॉक भरकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए और ट्रेलर के पिछले टायर से कुचल गए। हादसे में दोनों की तत्काल मौत हो गई। इनमें से एक का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
लोडर की मदद से शव को टायर के नीचे से बाहर निकाला गया। वहीं ट्रेलर को छोड़कर ड्राइवर भाग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लिया है।