डीग, जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत बाबैन में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।उन्होंने कहा कि जनसमस्या के त्वरित समाधान के लिए माह के प्रत्येक गुरूवार को क्रमशः ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है। जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में शत-प्रतिशत पंजीयन करायें साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक पहले गुरूवार को प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आमजन जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रख सकते हैं जिनके समाधान के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने बिजली, पेंशन प्रकरण, सड़क मरम्मत, पेयजल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना एवं जलभराव सहित विभिन्न जनसमस्यों की सुनवाई करते हुए सम्बंधित विभागों को शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। इस दौरान जनसुनवाई में कुल 17 प्रकरण प्राप्त हुए।जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर जोगेंद्र गुर्जर, तहसीलदार कुम्हेर संदीप जैन, विकास अधिकारी कुम्हेर महेश सिनसिनवार, उपनिदेशक पशुपालन विभाग भावना यादव,सीडीपीओ आशा गुर्जर सहित जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।