भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा भगवान महावीर जन्मोत्सव

कामां, भरतपुर

संवादाता दीपचंद शर्मा |

शाम को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन


 

 

 

 

 

राजस्थान सकल दिगम्बर जैन समाज कामां के द्वारा रविवार 21 अप्रैल चैत सुदी तेरस के दिन वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव रथयात्रा निकालकर भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जैन समाज के प्रधान सुभाष जैन अगोनिया ने बताया कि कार्यक्रम में प्रातः प्रभात फेरी, जैन धर्मशाला से निकाली जाएगी, श्री चंद्रप्रभु जिनालय से रथ यात्रा बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका से लाल दरवाजा से कोट ऊपर बड़े मंदिर जी पहुंचेगी। इसके उपरांत श्री जी के अभिषेक होंगे। उसके बाद वात्सल्य भोज की व्यवस्था रखी गई है। शाम को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कवि डी के जैन मित्तल के संयोजन में होगा जिसमें देश के प्रसिद्ध कवियों को आमंत्रित किया गया है। उसके बाद भगवान का पालना झुलाई का कार्यक्रम होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत