उदयपुर
क्षत्रिय रावत राजपूत परिषद के तत्वावधान में समाज के भामाशाहों द्वारा आकोला के वाडिया गाँव में बेसहारा बेटी जमना मालावत का किया कन्यादान । जमना के पिता गोपाल सिहं जी रावत गम्भीर बिमार होने के कारण कुछ दिनों पहले उनका देहांत हो गया। परिवार में माँ अकेली हो गई। कमाने वाली कोई नहीं होने से माँ परेशान थी ।जमना की शादी के लिए माँ ने भावेश सुरावत को आप बिती बताई। भावेश रावत ने परिषद में बात रखी जिसके परिणाम स्वरूप बहुत ही कम समय में जमना के लिए भामाशाहों एवं दानवीरों ने लगभग 53263 रूपये एकत्रित किये। एकत्रित की गए राशि से डायसा का सामान ,फ़र्निचर एवं एलईडी टिवी दानवीरों की ओर से कन्यादान में दी गई। समाज के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं बड़े बुज़ुर्ग , नारायण सिहं मालावत, ऐडवोकेट प्रेम सिहं मोटावत, एडवोकेट राम सिंह,छगन सिहं कानोड,भावेश सुरावत, प्रेम सिहं वाडिया, पप्पू सिहं भीन्डर, दलपत सिहं आरामपुरा , रूप सिहं भिकावनिया, विजेन्द्र सिंह बोरतलाई की मौजूदगी में सामान कन्यादान में दिया गया ।
बेसहारा बेटी जमना मालावत ने सभी दानवीरों को आभार जताया। इस कन्यादान हेतू राशि एकत्रित करने में भिंडर कानोड, उदयपुर और वल्लभनगर के भामाशाह शामिल थे।पत्रकार रावत मोहन सिंह समेल ने जनहित में कार्य करने वाले सभी समाज सेवकों को धन्यवाद दिया और कहा कि जनहित में कार्य करने से बढ़कर कोई पुण्य काम नहीं है।