अलवर, 25 अप्रैल।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय अलवर के तत्वाधान मे सरिस्का महाविद्यालय राजगढ़ मे चल रहे सात दिवसीय फ्लोक लीडर बेसिक कोर्स शिविर मे सरिस्का महाविद्यालय के डायरेक्टर इन्दर यादव एवं जिला सचिव अलवर श्रीमती संगीता गौड़ के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। शिविर के दौरान जिला प्रभारी अलवर सौरभ वर्मा एवं जिला आर्गेनाइजर गाइड दौसा श्रीमती नयना मीणा के मार्गदर्शन मे बच्चों द्वारा बनाये गये ले आउट का निरीक्षण किया गया। जिसमे मंदिर का दृश्य, शादी का दृश्य, रसोई का सीन मिट्टी का चूल्हा आदि छात्र अध्यापिकाओ द्वारा तैयार किये गये। श्रीमती संगीता गौड़ ने छात्र अध्यापिकाओ की इस मेहनत के लिए उनकी हौसला अफजाई की। उन्हें आगे भी इसी तरह रचनात्मक कार्य करते रहने के लिए कहा।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 91