अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विधिक शिविर का आयोजन किया

डीग, भरतपुर 01 मई |

संवाददाता दीपचंद शर्मा

श्रमिकों के योगदान के सम्मान मे अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति डीग के पैनल अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने कृषि उपज मंडी डीग में श्रमिकों के समक्ष विधिक शिविर का आयोजन किया जिसमें उपस्थित श्रमिकों को अपने-अपने श्रमिक कार्ड बनवाने पर बल दिया जिससे सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके । श्रमिक वर्ग की बच्चियों की शादी में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है एवं श्रमिकों को भी मजदूरी करते समय होने वाली दुर्घटना मे सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है इसके साथ ही श्रमिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । श्रमिको के बैठने के लिए जगह एवं पीने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की एवं निशुल्क विधिक सहायता,पीड़ित प्रतिकर स्कीम,बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल श्रम,के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक रोहित शर्मा सहित काफी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत