Search
Close this search box.

भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक आयोजित हुई

भरतपुर 01 मई |

संवाददाता दीपचंद शर्मा

भारतीय किसान संघ भरतपुर एवं डीग जिले की मासिक बैठक का आयोजन किसान भवन नवीन मंडी यार्ड भरतपुर में आयोजित की गई l भारतीय किसान संघ प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारोली ने बताया कि भरतपुर जिले में भारतीय किसान संघ का महासदस्यता अभियान जारी है जिसमें अभी तक 40000 किसान जोड़े जा चुके हैं एवं 15 मई तक संपूर्ण जिले में गांव-गांव किसानों को जोड़ा जाएगा l जिलाध्यक्ष रमन सिंह कसौदा ने बताया कि भरतपुर जिले में जैविक खेती को बढ़ाने हेतु किसानों के बीच प्रस्तुत चर्चा की l प्रांतीय सदस्य मोहन सिंह ने किसानों की समस्याओं पर मंथन किया l संभाग महामंत्री सुधीर चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार किसानों को भावांतर स्कीम मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर लागू करें जिससे किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य मिल सके l शेर सिंह राजावत ने बताया कि भरतपुर एवं डीग जिले में प्रत्येक गांव गांव भारतीय किसान संघ से जोड़ा जाएगा l इस अवसर पर रमनसिंह कसौदा, मोहनसिंह, झमनसिंह आर्य, सुधीर चौधरी,अजमेरसिंह, इंजीनियर घमंडीसिंह, शेरसिंह राजावत, रूपसिंह, जगतारसिंह, मिट्ठूसिंह इंडोलिया, नारायण, रणधीर, फोरन, विजय सरपंच, भगवान सिंह सरपंच, दीवान, लोकेश गुर्जर, समयसिंह गुर्जर, मुन्नासिंह, सुजानसिंह, पुष्पेंद्र जांगिड़, रामभरोसी, अनिल, लक्ष्मण सरपंच, मधुबन तिवारी, नरेंद्र शर्मा, नंदकिशोर, मुकेश रुदावल, कुवरसेन, लाखन अनीपुर आदि किसान मौजूद रहे l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत