कोटा , 01 मई |
संवाददाता शिवकुमार शर्मा
नोडल अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश
कोटा में संचालित कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनमें अध्ययनरत एवं निवासरत विद्यार्थियों को मानसिक सम्बलन एवं सुरक्षा प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन के स्तर पर बेहतर पेरेन्टिंग के लिए विविध गतिविधियां एवं नवाचार किये जा रहे है। जिला कलक्टर द्वारा विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों के नाम अलग-अलग पत्र लिखकर उनका मार्गदर्शन करते हुए मनोबल बढाने और सकारात्मक दृष्टिकोण देेने का प्रयास किया गया है। कोचिंग विद्यार्थियों के साथ ‘‘डिनर विद कलेक्टर‘‘ श्रृंखला के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ संवाद का नवाचार जिला कलक्टर द्वारा पहले से ही संचालित है। इसी क्रम में कोचिंग संस्थानों एवं छात्रावासों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये है।
जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों एवं संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र से कोचिंगवार नोडल अधिकारी नियुक्त है। जिला कलक्टर ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे संबंधित कोचिंग संस्थानों/छात्रावास/पीजी में समय-समय में नियमित निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में विभिन्न नोडल अधिकारियों द्वारा बुधवार को निरीक्षण कर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया गया। विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहने तथा केरियर के विभिन्न विकल्प खुले रखने के बारे में जानकारी दी गई। रेजोरेंस में जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी ने संबंधित पुलिस अधिकारी के साथ कोचिंग विद्यार्थियों से संवाद किया और उनकी शंकाओं का समाधान किया। विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहते हुए अध्ययन करने के टिप्स दिये गये और उनका मनोबल भी बढाया गया।