राजसमन्द। जिस प्रकार से गर्मी का तापमान चरम सीमा पर है इंसान भी इस तापमान से बच नही पा रहे तो सोचो इन पेड़ पौधों का क्या होगा । एक सुरक्षित व हरे भरे भविष्य के लिए इस तापमान में इन पेड़ पौधों को बचाना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है । जिसके लिए सरपंच अयन जोशी, पूर्व उप्रधान सुरेश जोशी ने संज्ञान लेते हुए हरिओम उपवन, पसुन्द जहाँ पर जोशी के नेतृत्व में वर्ष 2021 में नरेगा के माध्यम से ग्रामवाशियो ने 50 हज़ार से अधिक पौधे लगाकर एक सुंदर उपवन की रचना की थी । जिसे निरंतर समस्त ग्रामवाशियो द्वारा नरेगा के अंतर्गत संवारा जा रहा है । जिसके लिए सरपंच जोशी द्वारा नवीन कुँआ खुदवाया जा रहा है जिसमे 30 फ़ीट पर ही गंगा मैया का आशीर्वाद मिलने पर समस्त ग्रामवाशियो में खुशी की लहर छा गई । सरपंच जोशी का कहना है कि इस क्षेत्र में पानी की काफी समस्या है जिसके चलते गर्मी में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । कुवें में मीठा पानी आने से जरूरत पड़ने पर गाँव मे पानी की सप्लाई में मदद मिलेगी एवं पौधों को भी राहत मिलेगी । इसी के चलते ग्रामवाशियो ने गंगा मैया की विधिवत पूजा करते हुए सभी का मुँह मीठा करवाया । सरपंच अयन जोशी ने भगवान से प्रार्थना करते हुए क्षेत्रवासियों के समस्त कस्टो का निवारण करने की कामना की ।
हरिओम उपवन, पसुन्द में कुँए में पानी आने पर ग्रामवाशियो ने की गंगा मैया की पूजा
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
बजट 2025: ₹12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री, किसानों से लेकर युवाओं तक, जानिए किसे मिला क्या?
February 1, 2025
12:49 pm
सोनिया गांधी के ‘Poor Lady’ कमेंट पर बवाल, राष्ट्रपति भवन ने कहा- “अस्वीकार्य और गरिमा के खिलाफ”
January 31, 2025
7:21 pm