इफको द्वारा किसान सभा आयोजन किया

कुम्हेर, भरतपुर 12 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

शिक्षित युवा बेरोजगार हैं इसमें रुचि रखते हैं, वे संपर्क कर सकते हैं – कुंवर गोरधन सिंह रीठोटी

कुम्हेर के गांव रीठौटी में IFFCO द्वारा किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें IFFCO के क्षेत्रीय महाप्रबंधक पृथ्वीराज सिहाग, FPO-UMPC के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर रूप सिंह गुदावली, Drone avigation company के इंजिनियर लव कुमार ने किसानों से संवाद किया और drone की उपयोगिता के बारे किसानो को अवगत कराया और बताया गया की ड्रोन के माध्यम से खेती में नैनो यूरिया और DAP के छिड़काव, कम लगात और अधिक उत्पादन द्वारा किसानो को खेती में कैसे अग्रणी बनाया जाये साथ ही गाँवो में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया और जीतेन्द्र सिंह उर्फ़ बंटी सहित अन्य 30 लड़कों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद सदस्य एवं किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर गोरधन सिंह रीठौटी ने कहा की जो भी शिक्षित युवा बेरोजगार हैं जो इसमें रूचि रखते हैं वो मेरी ऑफिस नदबई रोड कुम्हेर पर आकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं ।किसान सभा में शिव सिंह नेता, घमंडी मेंबर, तुहिराम हवलदार, भीम सिंह डीलर, कुमरसिंह डीलर, श्यामवीर नेता, खचेरा नेता,सुन्दर मेंबर, सहित काफी ग्रामवासी किसान मौजूद रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत