जयपुर,राजस्थान 12 मई।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
बिरधी चन्द शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई
सभी क्षेत्रों के समाज बंधुओ को जिम्मेदारी सौपी – सीताराम शर्मा अलियाबाद
अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से रविवार 16 जून (गंगा दशमी) को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर को श्री सिद्धपीठ बैनाड़ा धाम धर्मशाला में महासभा की बैठक का राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधी चन्द शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन हुईं। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधी चन्द शर्मा ने बताया कि समाजबंधुओं की ओर से 51 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। समाज बंधुओ में काफ़ी उत्साह था सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर और इस समय का समाज बंधुओ को बेसब्री से इंतजार रहता था।राष्ट्रीय महामंत्री सीताराम शर्मा अलियाबाद ने बताया कि सभी क्षेत्रों के समाजबंधुओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। सम्मेलन की घोषणा होते ही समाज के भामाशाहों की ओर से वर-वधू को दिए जाने के लिए नकद राशि व सामान की घोषणा की गई। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ शंभुलाल कुईवालों ने बताया कि सभी तहसील अध्यक्ष अपनी तहसील में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक करें और अधिक से अधिक सामूहिक विवाह में जोड़े देने का प्रयास करें ।बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश दुर्गापुरा ने कहा कि लग्न और सगाई के कार्यक्रम सीमित लोगों में किए जाने चाहिए और शादियों में सादगी के साथ कम से कम व्यंजन बनाए जाने चाहिए। बैठक में राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण कांजला, सुभाष गोगोरिया राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारीगण, प्रदेश पदाधिकारीगण एवं युवा कार्यकारिणी पदाधिकारीगण सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित थे।