खेतड़ी (झुंझुनू )14 मई।
संवाददाता दिनेश जाखड़
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में हुआ बड़ा हादसा। खदान की लिफ्ट मशीन का रस्सा टूटने से हुआ हादसा। कोलकाता से विजिलेंस की टीम थी लिफ्ट में मौजूद। केसीसी के भी कई बड़े अधिकारी थे लिफ्ट में। आसपास की सभी एम्बुलेंसों को मौके पर बुलाया गया। डॉक्टरों की टीमों को भी किया आपात स्थिति के लिए तैयार। केसीसी के कई बड़े अधिकारी दबने की सूचना। केसीसी के जनरल मैनेजर घनश्याम दास गुप्ता भी लिफ्ट में थे मौजूद। लिफ्ट में करीब 15 लोग बताए जा रहे हैं जिसमे अभी तक मौतें का अनुमान नहीं है। लिफ्ट करीब 600 फिट गहराई पर नीचे तक पहुंची। बताया जा रहा है की एशिया महाद्वीप की सबसे सुरक्षित माइनिंग है। जिसमे यह पहला ही हादसा है।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 134