[the_ad id="102"]

जिला पुलिस अधीक्षक डीग की अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग |

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा की अपराधियो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देशन में साईबर ठगी के विरुद्ध चलाए जा रहे आपरेशन एंटीवायरस व वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत डीग पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में साईबर ठगी के मामले में 0 4 मुल्जिम गिरफ्तार व 01विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध किया। आई जी कार्यालय में कार्यरत हेडकांस्टेबल पदम व जितेंद्र से इनपुट प्राप्त हुआ कि मेवात क्षेत्र के गांव टायरा उदाका, नगला कुलवाना, चक नादोला, व लालपुर में बड़े स्तर पर संगठित तरीके से ऑनलाईन ठगी का अपराध युवकों द्वारा किया जा रहा है । सूचना की पुष्टि होने के उपरान्त विगत 21मई को गांव टायरा, नगला कुलवाना, लालपुर से ऑनलाईन ठगी करने वाले शातिर साईबर ठग के संबंध में आसूचना संकलन कर कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान 8 मुल्जिमो को गिरफतार किया गया। शाकिर पुत्र फजरू, राहुल पुत्र शरीफ़, मनीष पुत्र शरीफ़, जाबिर पुत्र हारून, जोगी मुसलमान निवासी नगला कुलवाना थाना कामां को गिरफ्तार किया गया एवं विधि से संघर्षरत एक बालक को निरुद्ध किया गया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत