बूंदी (कोटा संभाग) 28 मई।
संवाददाता शिवकुमार शर्मा
जिला प्रभारी सचिव श्री कुंजी लाल मीणा ने मंगलवार जिला कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। जिला प्रभारी सचिव ने अनुभागों में संपादित किए जा रहे कार्यों का लिया जायजा। उन्होंने भूमि आवंटन, भूमि रूपांतरण व राजस्व संबंधी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही एडीएम कोर्ट व एसडीएम कोर्ट का अवलोकन भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों में सभी कार्य राजकाज के माध्यम से संपादित हो, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जावे।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्ट्रेट में परिवेदनाएं लेकर लोगों से जिला प्रभारी सचिव ने उनकी परिवेदनाएं जानी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या का त्वरित निस्तारण कर राहत देने के दिए निर्देश। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा भी रहे साथ।
तालेडा उपखण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने राजकाज के माध्यम से सभी कार्य संपादित करने संबंधी जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से किया जावे।
जाखमुंड वाटर फिल्टर प्लांट में जांचा पीएच लेवल
प्रभारी सचिव ने तालेड़ा के जाखमुंड गांव में बूंदी चम्बल पेयजल परियोजना के तहत निर्मित वाटर फिल्टर प्लांट का अवलोकन किया। उन्होंने एयर ब्लोअर रूम का निरीक्षण करतेे हुए क्लोरीनेशन रूम, कोगुलेशन टैंक, वॉटर स्टोरेज टैंक, पम्पिंग क्षमता के बारे में जानकारी ली। साथ ही मीटर मंगवाकर पानी के पीएच लेवल की जांच भी की। इसके बाद प्रभारी सचिव ने तुलसी गांव में सीताराम गौशाला संस्थान का अवलोकन किया। यहां उन्होंने गौवंश की संख्या की जानकारी ली। साथ गोवंश के लिए चारे एवं पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, उपखण्ड अधिकारी तालेडा एचडी सिंह, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता डीएन व्यास, अधिशासी अभियंता के सी गोयल, पुलिस उप अधीक्षक तरुण कांत सोमाणी, तहसीलदार मनीष मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।