मतगणना के लिए सभी प्रकोष्ठ प्रभारी रखें आवश्यक तैयारियां-जिला कलक्टर

कोटा राजस्थान 30 मई।

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

लोकसभा आम चुनाव की मतगणना मंगलवार 4 जून को प्रातः 8 बजे से जेडीबी कॉलेज में प्रारंभ होगी। मतगणना की तैयारियों को लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन की पूर्ण पालना करते हुए संपन्न कराई जाए। इसके लिए आवश्यक तैयारियां सभी प्रकोष्ठ प्रभारी समय रहते पूर्ण कर लें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल पर बाहर एवं अंदर सुरक्षा व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखी जाएं। आवश्यकतानुसार बेरीकेडिंग की जाए। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाए। केवल अधिकृत प्राधिकार पत्रधारक ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन के साथ प्रवेश नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने सामान्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर छाया, पानी और बैठक के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। भीषण गर्मी को देखते हुए पर्याप्त कूलर लगाएं जाएं। सभी कक्षों में शीतल जल, ओआरएस इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी गर्मी को देखते हुए थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीने की सलाह दी गई। मतगणना स्थल पर मेडिकल टीम आवश्यक दवाओं और संसाधनों के साथ उपस्थित रखने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि आचार संहिता लागू रहने के कारण सभी अधिकारी, कर्मचारी मतगणना के दौरान तटस्थ और निष्पक्ष रहकर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश चौधरी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत