ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां (कोटा संभाग)
बारां, 13 जून। जिला स्तर पर फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल, वन विभाग एवं जिला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में संस्था के विषय विशेषज्ञों के द्वारा जिला परिषद भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिला परिषद सीईओ हरिशचंद मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले में सघन वृक्षारोपण महाअभियान के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण एवं बीज एकत्रीकरण के कार्य के साथ पौधा रोपण की माइक्रो प्लानिंग समस्त विभागों के सहयोग से किया जाएगा।
वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सतीश शर्मा ने पौधारोपण की प्रक्रिया व समय के अनुरूप कार्यों के विस्तार को बताते हुए कहा कि आगामी मानसून में समस्त विभाग सक्रिय भागीदारी से पौधारोपण में भूमिका निभाते हुए चार गोल्डन रूल्स का हमेशा प्रयोग करेगें जिसमें सही प्रजातियों का चयन, सही स्थान पर पौधारोपण, सही समय पर रोपण एवं सही विधि से रोपण करना। उन्होंने कहा कि शाखा कटिंग कलम फील्ड पौधे के थावले, स्थानीय बीज संग्रहण करना, विलुप्त होती जैविक प्रजाति वनस्पति को पुर्नस्थापना करना है जिससे हमारी प्रकृति पर्यावरण का संतुलन बना रहें। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के संबंध में निरन्तर ब्लॉक ओैर ग्राम पंचायत स्तर तक प्रशिक्षणों को आयोजन कर समस्त विभागों को सहयोग करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जीवित रहने वाले स्थानीय पौधे लगाने पर ध्यान दिया जाए जिससे पौधे अधिक-अधिक समय तक पर्यावरण के अनुकूल जीवित रह सकें। प्रशिक्षण में पीडब्ल्यूडी एसई डीआर क्षेत्रीय, कृषि विस्तार संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा, सहायक वन संरक्षक नवनीत शर्मा, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक मोहिनी पाठक जिला प्रशिक्षण समन्वयक संतोष सिंह, एफईएस राजेन्द्र कुमार सेन, समस्त विभागों के अधिकारी- कर्मचारी सहित वन विभाग के कार्मिक, पंचायत समिति के कार्मिक उपस्थित रहें।