ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा मथुरा
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा यमुना पूजन के साथ श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति हेतु ब्रज यात्रा का प्रारंभ विश्राम घाट पर नियम लेकर यमुना पूजन कर किया गया । भक्ति भाव मय न्यास के पदाधिकारी कृष्ण लीलाओं का भजन करते चल रहे थे । यमुना पूजन के बाद मथुरा की अंतगृही परिक्रमा की गई यात्रा गोपाल मंदिर, कंसखार, होते हुए कंकाली मंदिर पर विश्राम हुई । इस अवसर पर यात्रा में संदेश देते हुए कृष्ण जन्मभूमि मामले के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य संपूर्ण ब्रजमंडल में भगवान कृष्ण की जन्म भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को बृजवासियों को संकल्पित करना है । यात्रा में 100 से अधिक यात्री संपूर्ण ब्रज में भ्रमण करेंगे तथा मुगल आक्रांताओं द्वारा बनाई गई, अवैध स्मारक को हटाकर संपूर्ण परिसर में भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प कराकर बाल गोपाल को अपना मूल गर्भग्रह मैं स्थापित करना है । यात्रा संयोजक राजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह, हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि बृजवासियों को हमें संदेश देना है भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि को हमें विधर्मियों के चंगुल से छुड़ाकर अपने आराध्य भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण को विराजमान करना है । विश्व हिंदू महासंघ महिला सभा जिला अध्यक्ष उषा सोलंकी, कृष्ण जन्मभूमि न्यास राष्ट्रीय सचिव डा जमुना शर्मा, किसान नेता पं जयराम शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजेश शास्त्री, ने कहा कि यह ब्रज यात्रा समरसता का प्रतीक होगी जो बाल्मिक से लेकर ब्राह्मण तक को एक सूत्र में पिरोकर हिंदुत्व को मजबूती प्रदान करेगी,
दूसरे चरण में यात्रा मधुबन पहुंचेगी ।
संपूर्ण यात्रा 21 चरणों में निकाली जा रही है । संपूर्ण ब्रज में यह यात्रा सवा लाख परिवारों से जुड़ेगी तथा ब्रज के पौराणिक स्थलों कृष्ण लीला स्थलीयो के दर्शनकर श्री कृष्ण जन्मभूमि के प्रति बृजवासियों को सजग एवं संकल्पित बनाएगी । इस अवसर पर गंगा रानी चतुर्वेदी ने ब्रज यात्रा का बंगाली घाट पर भव्य स्वागत किया,यात्रा में प्रमुख रूप से पवन बाबा, दिनेश प्रधान, राहुल गौतम, हरिदास बाबा, रिचा शर्मा, नीरज गौतम, प्रिंस पांडे, ठा विकास सिंह, हरिओम वर्मा, डॉ मनोज जाटव, राजकुमार वर्मा, पंकज ठाकुर, अंकित ठाकुर, अंकुर सिंह, राम सिंह, आदि मौजूद रहे।