केईडी एल द्वारा ‌होलसेल बाजारों में 40% अघोषित बिजली कटौती की शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर से मिले

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

कोटा 26 जून। कोटा होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी के नेतृत्व में सभी होलसेल बाजारों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि बिजली की हो रही रोजाना व्यापारिक समय में 40% कटौती के कारण आज जिला कलेक्टर महोदय से मिले जिला कलेक्टर महोदय ने शीघ्र ही केइडीएल के दिल्ली ऑफिस एवं कोटा ऑफिस को चेतावनी दी इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन किया के वह स्वयं आकर बजारों का एक बार निरीक्षण करें ताकि बिजली की इन व्यवस्थाओं एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया जा सके जिसको कलेक्टर साहब ने अपनी सहमति प्रदान की पंकज बागड़ी ने कलेक्टर साहब द्वारा व्यापारियों के सहयोग पर संतोष जताया पंकज बागड़ी ने कहा कि इन बाजारों में व्यापारियों का कार्य करने का समय 12 से 7 शाम तक अधिकतम कार्य दबाव का समय होता है एवं इसी 7 घंटे में केईडीएल द्वारा लगातार अघोषित बिजली कटौती कर दी जाती है जिससे व्यापारियों को लाखों रुपए रोज का नुकसान बेवजह भुगतना पड़ रहा है पंखे कूलर एसी एवं लाइट बंद अंधेरा होने की वजह से ग्राहक चले जाते हैं एवं व्यापारी अपना व्यापार नहीं कर पाता है जिससे सभी व्यापारी भारी आर्थिक नुकसान में चल रहे हैं जबकि व्यापारी एवं कोटा के नागरिक केईडील को मनमानी रेट दे रहा है एवं इनके आए हुए बिल को समय पर जमा करता है पैसा नहीं होने पर जुर्माना भी भरता है इस दौरान कपड़ा बाजार व्यापार संघ के पूर्व सचिव प्रदीप भाटिया, शास्त्री मार्केट व्यापार संघ उपाध्यक्ष चिमन जेसवानी, ठटेरा गली व्यापार संघ सचिव रमेश राय, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पवन दुआ, बर्तन बाजार रामपुरा से शंकर, बर्तन बजाज खाना साड़ी मार्केट व्यापार संघ से नीलेश जैन, महावीर जैन, प्रदीप भाटिया, संजय तेरापंथी विजय मार्केट चारखम्बा, रामपुरा शिवदास घाट की गली, शिवाजी बाजार आदि सभी बाजारों के व्यापारी उपस्थित रहे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत