Search
Close this search box.

गौरव सैनानी शिक्षक संघ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता दिनेश जाखड़

झुंझुनूं/जयपुर 4जुलाई। गौरव सेनानी शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फौगाट के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी (आई ए एस) से जयपुर शिक्षा संकुल में मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें पूर्व सैनिक शिक्षकों को विभागीय पदोन्नति में पदस्थापन के अंदर दी जाने वाली प्राथमिकता को हटाने को लेकर चर्चा हुई। फौगाट ने बताया कि पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता देते थे, हाल ही में जारी नोटीफिकेशन में हमारी प्राथमिकता को हटाने संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि सैनिक हमेशा घर परिवार से दूर कठीन परिस्थितियों एवं संघर्षशील जीवन व्यापन किया। अब सरकार ने उन्हें प्राथमिकता देकर शेष जीवन घर परिवार के साथ बिताए ऐसा प्रावधान था। जो पूर्व सरकार ने छीन लिया जिसे पुनः बहाल करने की प्रार्थना की। निदेशक महोदय ने 2021 का नोटिफिकेशन दिखाते हुए सरकार से गुहार लागाने को कहा। संगठन ने इसी क्रम में हाल ही के मुख्यमंत्री के झुंझुनूं दोरे के दौरान ज्ञापन सौंपा था। संगठन पदाधिकारी शीघ्र ही इसको लेकर सैनिक कल्याण मंत्री और शिक्षा मंत्री से मिलेंगे। अगर फिर भी सरकार नहीं मानती है तो गौरव सेनानी शिक्षक संघ की ओर से राज्य व्यापी आंदोलन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष संजीव खरबास ने बताया कि सैनिकों को दिया गया वेलफेयर कांग्रेस सरकार द्वारा छीन लेने से पूर्व सैनिक आहत हैं। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाटी, सचिव भगतसिंह सामोता, रविन्द्र धनकड़, बी आर चावला, केशर देव महला, राजवीर रेपसवाल, महेश पूनिया, सज्जन कुलहरि आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत