Search
Close this search box.

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मालबमोरी में की जनसुनवाई

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

बारां, 4 जुलाई। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत माल बमोरी तहसील मांगरोल में जनसुनवाई की। जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिले की ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया गया।
जिला कलक्टर राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्रामीणों के के साथ जनसुनवाई करते हुए उनके अभाव अभियोग सुने। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सिचांई, स्वास्थ्य, पेंशन, अतिक्रमण, रास्ता आदि से संबंधित परिवाद प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों के निवारण समय सीमा में करने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के बाद राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में वट वृक्ष का रोपण कर पौधारोपण की शुरूआत की। तत्पश्चात उपखण्ड अधिकारी मांगरोल, विकास अधिकारी मांगरोल एवं सरपंच ग्राम पंचायत मालबमोरी ने भी पौधारोपण किया। जिला कलक्टर द्वारा नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालबमोरी का निरीक्षण किया। सिचांई विभाग के अभियन्ताओं के साथ रकसपुररिया में अयाना माईनर सहित नहर एवं माईनरों का निरीक्षण किया। नगर पालिका क्षेत्र मांगरोल में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय का भी अवलोकन किया गया। अन्त में तहसील कार्यालय मांगरोल का निरीक्षण भी किया गया। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी शम्भूदयाल मित्तल, विकास अधिकारी राधेश्याम भील, सरपंच अनुराधा मेहरा, थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा, नायब तहसीलदार सीसवाली बाबूलाल गोचर, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूूडी अशोक सनाड्य मांगरोल, सहायक अभियन्ता पंचायत समिति राजेन्द्र कुमार मीणा, सीडीपीओ रवि कुमार मित्तल, कानूनगो मोहम्मद सादिक अंसारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत